
संवदिया' त्रैमासिक पत्रिका का नवीनतम संयुक्तांक (जुलाई-दिसंबर 2011) मूर्धन्य कवि पंडित अमोघ नारायण झा अमोघ की स्मृति में 'अमोघ स्मृति अंक' के रूप में प्रकाशित हुआ है। इसके लेखकों में शामिल हैं : मैनेजर पांडेय, खगेन्द्र ठाकुर, श्रीरंजन सूरिदेव, कर्मेन्दु शिशिर, कमला प्रसाद बेखबर, विद्यानारायण ठाकुर, इंदुशेखर, लखनलाल सिंह आरोही, मोतीलाल शर्मा, अनुज प्रभात, बसंत कुमार राय, मांगन मिश्र मार्तण्ड, बलदेव प्रसाद सिंह, भोला पंडित प्रणयी, अनिता रानी अन्नु, सत्येन्द्र निगम आदि। अंक में अमोध जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विभिन्न संस्मरणात्मक एवं समालोचनात्मक लेखों का अद्भुत सगम है। साथ ही उनके द्वारा लिखित तथा उन्हें प्राप्त कुछ पत्रों को भी अंक में शामिल किया गया है। कवि अमोघ की रचनाओं में उनकी गीत-कविताओं के अलावा रेणु और नागार्जुन संबंधी उनके अद्भुत संस्मरण के साथ उनके स्वयं के बचपन की स्मृतियॉं शामिल हैं।