Monday, April 1, 2013

संवदिया : युवा अभिव्‍यक्‍ित का इंद्रधनुष : सुशील कृष्‍णेत

युवा लेखक सुशील कृष्‍णेत ने 'संवदिया' के युवा हिंदी कविता अंक' की समीक्षा करते हुए लिखा है :


''‘संवदियापत्रिका का नया अंक जो 21वीं सदी की युवा हिन्दी कवितापर आधारित विशेष अंक है, वर्तमान पीढ़ी के युवा रचनाकारों की पहली प्रतिक्रिया’, ‘पहली अभिव्यक्तिजैसी है. कुल 92 कवियों की ये कविताएं प्रेम, जीविका के लिए संघर्ष, व्यवस्था के विरुद्ध क्षोभ, गाँव और परिवार की स्मृतियों को सहेजती और अभिव्यक्त करती हुई आज के समय से संवाद करती हैं. इनमें से कुछ पहले से लिखते हुए अपनी जगह बना रहे हैं, कुछ का पहला-दूसरा लेखन है जो संभावना लिए हुए है. इस अंक का संपादन किया है डॉ देवेंद्र कुमार देवेशने जो स्वयं हिन्दी कविता का एक जाना-पहचाना नाम हैं. अनेक युवा विशेषांकोंके बीच संवदियाके इस अंक की उपलब्धि यह है कि इसमें एकदम से नए कवियों को जगह दी गयी है जिसे देवेश युवा अभिव्यक्ति का इंद्रधनुषनाम देते हैं. यह जोखिम संपादक ने उठाया है किन्तु इसके पीछे यह स्वप्न है कि इसी बहाने उन लोगों को एक मंच मिला है जो अभी तक कहीं नहीं दिखे या अपनी बात रख पाए. संपादक ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्हें एक बड़ा अवसर दिया है. अब आगे की यात्रा उन्हें स्वयं तय करनी होगी.''

Monday, January 14, 2013

युवा हिंदी कविता अंक : अक्‍तूबर 2012-मार्च 2013

'संवदिया' का बहुप्रतीक्षित 'युवा हिंदी कविता अंक' अक्‍तूबर 2012-मार्च 2013 (संयुक्‍तांक) प्रकाशित हो गया है। अंक के अतिथि संपादक हैं देवेन्‍द्र कुमार देवेश। इस अंक में पूर्व घोषणा के अनुरूप हिंदी के उन युवा कवियों को स्‍थान दिया गया है, जिन्‍होंने इक्‍कीसवीं सदी में इक्‍कीस वर्ष की उम्र को प्राप्‍त किया है। इस प्रकार यह विशेषांक 92 युवतम कवियों की कविताओं को अपने में समेटे हुए है। अंक में हिंदी कविता के समक्ष वर्तमान चुनौतियों पर चंद्रकांत देवताले, विश्‍वनाथ प्रसाद तिवारी, अशोक वाजपेयी, लीलाधर जगूड़ी, नंदकिशोर आचार्य, राजेश जोशी, उदय प्रकाश, अरुण कमल, मदन कश्‍यप, अनामिका, निरंजन श्रोत्रिय, अरविंद श्रीवास्‍तव और नीलेश रघुवंशी की टिप्‍पणियॉं तथा जितेंद्र श्रीवास्‍तव का आलेख भी शामिल हैं।

अंक में निम्‍नांकित युवा कवियों की कविताऍं प्रकाशित हैं :

अंजलि पंडित, अंशु हर्ष, अच्‍युतानंद मिश्र, अजय मेहताब, अनुज लुगुन, अनुप्रिया, अभिषेक रंजन सिंह, अमित उपमन्‍यु, अमित कल्‍ला, अमित मनोज, अमिय बिंदु गुप्‍ता, अरमेंद्र अमर, अरुणाभ सौरभ, अर्चना झा, अवनीश सिंह चौहान, अविनाश कुमार सिंह, अश्‍िवनी दाश, अस्‍मुरारी नंदन मिश्र, आकाश कुमार, आदर्श कुमार इंकलाब, आलोक रंजन, आशुतोश चंदन, ओम नागर, कनुप्रिया, कुमार अनुपम, कुमार सौरभ, कोमल सोनी, कृष्‍णकांत, कौशल किशोर पटेल, गणेश ऋषि, गिरींद्रनाथ झा, घनश्‍याम कुमार देवांश, चंद्रकांत, ज्‍योति चावला, तबस्‍सुम जहॉं, तरुण कुमार लाहा, तिथि दानी, त्रिपुरारि कुमार शर्मा, दामिनी, दिव्‍या तोमर, देवानंद परम, देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र राय, नताशा, निखिल आनंद गिरि, नितिन नारंग 'समर', नित्‍यानंद गायेन, नीतीश मिश्र, प्रत्‍यूषचंद्र मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, प्रबुद्ध सौरभ, प्रांजल धर, प्रेमा झा, बसंत कुमार चौधरी, बृजराज सिंह, मनीष सिंह, मनीषा बड़गूजर, महेश्‍वर, माणिक, मिथिलेश कुमार राय, मीनाक्षी, मृत्‍युंजय प्रभाकर, मुकेश कुमार भारती, मुकेश कुमार मंडल, रति अग्‍निहोत्री, रवि कुमार, रविशंकर उपाध्‍याय, राकेश कुमार मिश्र, राजकमल, राजीव रंजन, राहुल झा, रितेश सुरभि, रोमिशा वत्‍स, रोहित प्रकाश, वसीम अकरम, विजय शंकर द्विवेदी, विजय सिंह, विभुराज चौधरी, शंकरानंद, शेखर सुमन, श्‍यामवीर सिंह, संजय राय, संदीप प्रसाद, संदीप सृजन, सुधांशु फिरदौस, सुलभ जायसवाल, सुशील कुसुमाकर, सोनी किशोर सिंह, स्‍नेहा किरण, स्‍वप्‍िनल तिवारी, स्‍वर्णलता विश्‍वफूल और स्‍वाती ठाकुर।

इस अंक का मूल्‍य : 40/- है। अंक की प्रतियॉं 'संवदिया' के प्रधान संपादक भोला पंडित 'प्रणयी' (मो. 09931223187) से संपर्क कर मंगाई जा सकती हैं।